हिसार

आने वाली पीढियाँ पानी पी सकें.. यह हमारी भी जिम्मेवारी—मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

आदमपुर (अग्रवाल)
जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण हिसार की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीसवाल में पर्यावरण व जल संरक्षरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन पौधरोपण के साथ हुआ। प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों के सहयोग से 80 छायादार औषधिय पौधे विद्यालय प्रांगण में रोपित किये गये।
इस अवसर पर मुख्यातिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिसार सुरेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भावी पीढ़ियों तक स्वच्छ जल व पर्यावरण देना हमारी भी जिम्मेवारी है। इसके लिए हमें प्रतिदिन हर संभव प्रयास करने चाहियें। उन्होंने प्लास्टिक के नुक्सान, दुनिया भर में फैले जल संकट, पर्यावरण के बढ़ते खतरे व हमारी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी हिसार देवेन्द्र सिंह ने छात्रों को मेहनत व आत्मविश्वास के साथ अपना व समाज का भला करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को पर्यावरण व जल संरक्षण करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन दिखाया वहीं अपने कैरियर , कानून , समाज व शिक्षा से सम्बन्धित सवाल पूछे।
एनएसएस जिला समन्वयक नरेन्द्र दुहन ने विद्यालय गतिविधियों के आयोजन पर बधाई देते हुए इसे जारी रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्या राज रानी, अशोक वशिष्ठ, जगदीश, नितीश, मुकेंद्र, सतीश, योगिता, सुमन, हनुमान, सोनू, धोलू सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकारी स्कूल की शालू ने 92 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप, ग्रामीणों ने स्कूल में मिठाई बांटकर स्टाफ का जताया आभार

आदमपुर महाविद्यालय में 331 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

30 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम