हिसार,
अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने के लिए मेयर गौतम सरदाना ने उपायुक्त डा. प्रिंयका सोनी से बातचीत की। मेयर ने चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में डेंगू के मरीजों को लेकर व्यवस्था करवाने को कहा है।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या न बराबर है। ऐसे में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में मरीज नहीं है। जबकि डेंगू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। कई संस्थाओं की ओर से चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में डेंगू के मरीजों को एडमिट करने की मांग की जा रही है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल में डेंगू के मरीजों का उपचार के लिए दाखिल करने की व्यवस्था करवाई जाए ताकि जिससे डेंगू के मरीजों को भटकना न पड़े और उन्हें बेहतर उपचार मिल सके।