देश

भगोड़ा आर्थ‍िक अपराधी एक्ट के तहत पहली कार्रवाई, नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को समन

नई दिल्ली,
पंजाब नेशनल बैंक में 13400 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ख‍िलाफ समन जारी किया गया है। यह समन प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्र‍िंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने जारी किया है।

कोर्ट की तरफ से जारी समन में कहा गया है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 25 और 26 सितंबर को अदालत के सामने पेश होना होगा। कोर्ट की तरफ से यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जारी किया गया है।

कोर्ट की तरफ से भेजे गए समन में कहा गया है कि नीरव मोदी को 25 सितंबर को कोर्ट में पेश होना होगा। वहीं, मेहुल चोकसी को 26 सितंबर को पहुंचना होगा।

बता दें कि ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दोनों के ख‍िलाफ अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अं‍डरटेक‍िंग के जरिये पंजाब नेशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। इन दोनों के ख‍िलाफ सीबीआई, ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टॉप मॉडल ऐश्वर्या श्योरान बनी IAS

हरियाणा में गांधी—नेहरु परिवार की संपत्तियों की जांच के आदेश

एलपीजी सिलेंडर का बढ़ा दाम, 19 से साढ़े 29 रुपए तक हुआ महांगा