आदमपुर (अग्रवाल)
जब से आदमपुर पंचायत समित का गठन हुआ है तब से समिति की बैठक मजाक बनकर रह गई है। यह पहला मौका नही है जब कोरम पूरा न होने के चलते बैठक रद्द हुई हो, इससे पहले भी अनेक बार बैठक रद्द हो चुकी है। ऐसा ही नजारा वीरवार को आदमपुर पंचायत समिति की बैठक में देखने को मिला जब बैठक में समिति के 24 में से केवल 7 सदस्य ही पहुंचे। बहिष्कार कर अनेक सदस्यों ने विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते हुए बैठक से दूरी बनाए रखी।
बैठक में चेयरपर्सन सुमित्रा भादू, वाइस चेयरमैन सुभाष बंसल, सुधीर कुमार, बंसीलाल, जगदीश, सुभाष बैनीवाल व सुमन काबरेल ने शिरकत की। करीब डेढ़ घंटे इंतजार के बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने कोरम पूरा न होने की बात कहते हुए बैठक को रद्द कर दिया।
पंचायत समिति सदस्य अंजू खिच्चड़, ओमप्रकाश सिहाग, नरषोत्तम मेजर, सतपाल चूलियन, मुकलेश देवी, तुलसी देवी, प्रवीण, रमेश, सुमन, शेर सिंह, रवीना आदि ने चेयरपर्सन पर विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते हुए बताया कि मनमर्जी के चलते उनके क्षेत्र में विकास कार्य समान रूप से नही हो रहे है। जिससे पंचायत समिति सदस्यों में निराशा का माहौल है। आदमपुर पंचायत समिति की चेयरपर्सन सुमित्रा भादू ने बताया कि जब सदस्य बैठक में ही नही आएंगे तो प्रस्ताव कैसे पास होंगे। जल्द ही समिति की अगली बैठक बुलाई जाएगी।