हरियाणा

बिजली कटों से निजात न मिलने पर बिजली घर को ताला जडऩे की चेतावनी

आदमपुर।
एसडीओ से बहस करते ग्रामीण

आदमपुर में बिजली के अघोषित कटों से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। तंग आए लोगों ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए समाधान न होने पर बिजली घर के ताला जड़ अग्रोहा-आदमपुर मार्ग जाम करने की बात कही।

सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण निगम के एसडीओ धीरज कुमार से मिले और ज्ञापन सौंपा। गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण सेठी, सुभाष ज्याणी, कृष्ण बैनीवाल, कैलाशचंद्र ज्याणी, सुभाष राड़, सुधीर काकड़, भाल सिंह, रोहतास, रामसिंह, बंसीलाल थालोड़, अमित सिंवर, संजय, विनोद, सुंदर, सतपाल, सतीश, पालाराम, महेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि आज तक आदमपुर के इतिहास में इतने कट कभी नही लगे। सरकार द्वारा आदमपुर को जीरो पावर कट घोषित कर रखा है फिर भी भीषण गर्मी में लगातार लग रहे अघोषित कटों से सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब बिजली गुल होने के बाद अधिकारी व कर्मियों से बात की जाती है तो लाइन लोस होने की बात कही जाती है जबकि वे समय पर बिजली का बिल भरते है। लोगों का कहना था निगम का काम बिजली चोरी रोकना है इसका खामियाजा इमानदार उपभोक्ताओं को क्यों भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो वे पावर हाऊस के ताला लगा रोड जाम कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व अधिकारियों की होगी। लोगों की समस्या सुनते हुए निगम के एस.डी.ओ. धीरज कुमार ने बताया कि लाइन लॉस के हिसाब से आदमपुर में बिजली के कट लग रहे हैं। इस समय आदमपुर फीडर पर सबसे ज्यादा 30.06 फीसदी लाइन लोस है। चुली बागडिय़ान फीडर पर 23.27, मंडी आदमपुर फीडर पर 17.39 और माडल टाऊन फीडर पर सबसे कम 8.27 फीसदी लाइन लॉस है। एसडीओ ने कहा कि वे उनकी मांग को अधिकारियों के साथ शाम को होने वाली बैठक में रखेंगे।

Related posts

विडियों देखे—घर छोड़ हुड्डा पार्क में क्यों बैठे टीचर्स

हरियाणा के कई स्थानों पर अंधड़ आने से सामान्य जीवन प्रभावित , टोहाना में गेहूं हुआ पानी—पानी

ना किसी से दुश्मनी और ना ही कहासुनी..आखिर किसने और क्यों सोहनलाल पर बरसाई गोलियां