चरखी दादरी,
गांव सांजरवास में देर रात दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले तफतीश आरंभ कर दी है। मृतक का आज पोस्टमार्टम किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात बिजली का पोल लगाने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े में महिला सहित दो युवक घायल हो गए। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक में रैफर कर दिया। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बौंदकलां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक संदीप के शव को दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया। यहां पर आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जायेगा।

