चंडीगढ़,
हरियाणा रोडवेज की प्रति किलोमीटर के हिसाब से रोडवेज बेड़े में निजी बसों के शामिल करने के फैसले पर हरियाणा सरकार अब बैकफुट पर आ गई है। इस मामले में हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अब रोडवेज विभाग ने 190 निजी बसों के टेंडर वापस ले लिया है।
बता दें, प्रदेश सरकार रोडवेज बेडे़ में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के आधार पर शामिल करने जा रही है। इसके तहत रोडवेज बेडे में 510 बसों को शामिल किया जा चुका है। वहीं 190 बसों को शामिल करने के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन इसके खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में मनीष कुमार व अन्य ने याचिका दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी।
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि इस बार टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने के लिए धरोहर राशि जमा करवाने के लिए आरटीजीएस या एनईएफटी की प्रक्रिया की बजाय ड्राफ्ट जमा करवाने की शर्त रखी है। इस प्रक्रिया में काफी लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके चलते राज्य सरकार को काफी नुकसान होगा और सही से प्रतियोगिता भी नहीं हो पाएगी।