हिसार,
सेक्टरवासियों पर डाली गई भारी भरकम इन्हासमेंट की दोबारा गणना करवाने के मसले पर पंचकूला स्थित हुडा मुख्यालय गए प्रतिनिधिमंडल व मुख्य प्रशासक में दोबारा गणना की तिथि पर सहमति नहीं बन पाई है। हुडा के मुख्य प्रशासक द्वारा तिथि पर असमंजस की स्थिति बनाए रखने पर सेक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत से असहमति जताते हुए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता के आवास के समक्ष पड़ाव डालकर आमरण अनशन करने का फिर से ऐलान कर डाला है। उधर, प्रधान सहित अन्य पदाधिकारियों के पंचकूला जाने के चलते सेक्टरवासियों का हुडा कार्यालय में धरना जारी रहा, जिसमें सेक्टरवासियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए इन्हासमेंट की दोबारा गणना करवाने की मांग जोर-शोर से उठाई।
प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि आंदोलनकारियों की तरफ से हर बार बातचीत को तवज्जो दी गई है, लेकिन सरकार व आधिकारिक स्तर पर सेक्टरवासियों को सदैव बरगलाने का प्रयास किया गया है। इसी के चलते हुडा के मुख्य प्रशासक ने वीरवार को बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया और बातचीत की लेकिन स्पष्ट रूप से दोबारा गणना की तिथि पर निर्धारित करने की बजाय इस पर असमंजस बनाए रखी। मुख्य प्रशासक ने कहा कि वे 15 सितम्बर तक दोबारा गणना करवाने का प्रयास कर सकते हैं, उनकी इस बात पर बातचीत करने गए प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी या आधिकारिक स्तर पर तिथि निर्धारित करवाने की घोषणा करने की मांग रखी, जिस पर वे सहमत नहीं हुए।
प्रतिनिधिमंडल ने ये भी बात उनके समक्ष रखी कि जब तक स्पष्ट तिथि निर्धारित करके दोबारा गणना करवाकर मसले का हल नहीं निकलता, तब तक सेक्टरवासियों के खाते से इन्हासमेंट हटाई जाए, लेकिन वे इस पर सहमत नहीं हुए। इससे साबित होता है कि हुडा अधिकारियों की मंशा मसले का हल निकालने की नहीं है। इसी के चलते प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत सिरे न चढऩे पर मुख्य प्रशासक को शुक्रवार से हिसार के विधायक के आवास के समक्ष पड़ाव डालने व आमरण अनशन करने के कार्यक्रम से अवगत करवा दिया है। मुख्य प्रशासक से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान जितेन्द्र श्योराण के अलावा बीएस कुंडू, एमएस नैन, जगदीश जांगड़ा, एमएस पूनिया, ओपी चावला व करतार सिंह श्योराण शामिल थे।
उधर, हिसार स्थित हुडा कार्यालय में सेक्टरवासियों का धरना जारी रहा। सेक्टरवासियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए हुडा अधिकारियों पर सेक्टरवासियों से फिरौती वसूलने का आरोप लगाया और इसका विरोध करते हुए दोबारा गणना की मांग दोहराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सह सचिव मुलखराज मेहता, सुजान सिंह बेनीवाल, चंद्र कटारिया, मनविंदर सेठी, डा. सुरेश चोपड़ा, एसके भारद्वाज, डा. राजीव बुडानिया, राजेंद्र चौहान, सत्यनारायण गोयल, आरपी सोनी, साहिल दलाल, अनु शर्मा, सरस्वती, शीला पूनिया, सुशीला देवी, कृष्णा मलिक, बाला मलिक, कलावती, मुकेश रानी, वनी देवी, उर्मिला दहिया, पूनम ग्रेवाल व रानो ठकराल सहित अनेक सेक्टरवासी मौजूद रहे।