फतेहाबाद

मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग का बड़ा निर्णय

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए समय-समय पर ठोस कदम उठाए गए, जिसमें से ईवीएम का प्रयोग भी एक था। हाल ही के चुनावों में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवालों का जवाब भी निर्वाच आयोग द्वारा एक चुनौती के माध्यम से दिया गया। अब भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आगामी चुनावों में वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाईलेबल पेपर ऑडिट ट्रैल) मशीन का प्रयोग करने का निर्णय लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व चुनाव कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वीवीपेटस मशीन में वोट डालने के तुरंत बाद एक पर्ची बनती है, इस पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है उसका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। वीवीपेटस में लगे शिशे की स्क्रीन पर यह पर्ची छ: सैकेंड तक दिखेगी। वीवीपेटस में एक बार में 1400 पर्चीयां निकल सकती है। इसलिए अब शहरी क्षेत्र में 1400 मतदाताओं तक के मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 मतदाताओं तक के मतदान केंद्र स्थापित होंगे। वीवीपेटस मशीन सभी मतदान केंद्रों पर लगाई जाएगी।
मतदान केंद्रों का रेशनालाईजेशन:-
इस समय वर्तमान में जिला में कुल 636 मतदान केंद्र है, जिसमें 120 शहरी तथा 516 ग्रामीण क्षेत्र में है। टोहाना विधान सभा क्षेत्र में कुल 206 मतदान केंद्र है, जिसमें 39 शहरी व 167 ग्रामीण है। इसी प्रकार फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 220 मतदान केंद्र है जिसमें 60 शहरी व 160 ग्रामीण क्षेत्र में तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 210 मतदान केंद्र है, जिसमें से 21 शहरी क्षेत्र में व 516 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए है।
विधानसभा शहरी क्षेत्र में 1400 से अधिक व ग्रामीण क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है। कुल 636 मतदान केंद्रों में शहरी क्षेत्र के 14 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 96 मतदान केंद्र शामिल है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 206 मतदान केंद्र है, जिसमें से शहरी क्षेत्र के 1400 से अधिक मतदाताओं का एक, ग्रामीण क्षेत्र के 1200 से अधिक मतदाताओं के 39 है। इसी प्रकार फतेहाबाद के कुल 220 में से 5 शहरी क्षेत्र व 33 ग्रामीण क्षेत्र तथा रतिया के कुल 210 में से 8 शहरी क्षेत्र के व 24 ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है। उपरोक्त सभी आंकड़ों अनुसार जिला में 183 मतदान केंद्रों का समायोजन किया जाना है तथा 63 नये मतदान केंद्र बनाए जाने है। जिसके बाद जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 699 हो जाती है। नये मतदान केंद्र वर्तमान मतदान केंद्रों के साथ लगते भवन में बनाए जाने हैं।
एक जनवरी 2018 को क्वालीफाई तिथि मानकर वर्तमान में जिला में कुल 6 लाख 52 हजार 390 मतदाता है, जिसमें 3 लाख 44 हजार 335 पुरूष तथा 3 लाख 8 हजार 55 महिला मतदाता पात्र शामिल है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 13 हजार 444 पुरूष व एक लाख 2 हजार 39 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार फतेहाबाद में एक लाख 22 हजार 693 पुरूष, एक लाख 7 हजार 879 महिला तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 8 हजार 198 पुरूष व 98 हजार 137 महिला मतदाता पात्र शामिल है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोडवेज चक्काजाम को लेकर कर्मचारियों ने कसी कमर

कथित बाबा अमरपुरी मामला : बेटा बोला—पिता दोषी है तो फांसी दे दो, लेकिन परिवार को तंग मत करो

अस्पताल की जगह धर्मशाला में होगा कोरोना मरीजों का इलाज