हिसार

युवावस्था में नशे की व नशे से बीमारियों की शुरूआत : वर्मा

हिसार,
जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से बहबलपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एड्स, नशा मुक्ति एवं योग एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी की उप सिविल सर्जन की डॉ. कौशल वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों को एड्स से संबंधित जानकारी दी। डॉ. कौशल वर्मा ने बताया कि सभी बीमारियों की शुरुआत नशे से होती है और नशे की अधिकतर शुरूआत युवावस्था से ही शुरू होती है। उन्होंने युवाओं को शपथ दिलाई कि वे नशे से दूर रहेंगे व नशे को खत्म करने में पूरा सहयोग देंगे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील गर्ग ने नशे के कारणों, उसके दुष्परिणामों व तंबाकू से होने वाले नुकसान व शरीर पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है, के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं व सुविधाओं बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया।
योग विशेषज्ञ डा. पूजा ने योग के फायदे व योग विद्यार्थी जीवन में क्यों जरूरी है उसके बारे में विस्तार से बताया व सिखाया। मानसिक स्वास्थ्य विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता बबली ने मानसिक रोग के कारण व निवारण बारे विस्तार से बताया। उन्होंने सामान्य हस्पताल में इसकी सुविधाओं की जानकारी भी दी।
एड्स काउंसलर अमित अग्रवाल ने एड्स के बचाव व लक्षण के बारे में विस्तार से बताया कि कोई भी एड्स पीडि़त व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। बलकार सिंह पूनिया ने एड्स हेल्पलाइन 1097 के बारे में बताया कि कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस के समय एड्स व नशे से संबंधित पूरी जानकारी मुफ्त में ले सकते हैं। कार्यक्रम में बच्चों से पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को इनाम दिया गया जबकि बाकी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। डॉ सुशील गर्ग ने क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई और उसमें इनाम दिए गए। कार्यक्रम के अंत में गाव में स्कूली बच्चों द्वारा एड्स,व नशा मुक्ति के लिए रैली निकाली गयी। रैली में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। इसमें गाव के सरपंच प्रतिनिधि भजनलाल का विशेष तौर पर सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल व अन्य अध्यापक गुरदीप कुमार अनेजा, प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हैफेड गोदाम में लगी आग, काफी मात्रा में गेहूं जली

कोरोना महामारी : हिसार जिले के लिए आई अच्छी ख़बर

15 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम