हरियाणा हिसार

स्वतंत्रता दिवस पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल—जानें विस्तृत रिपोर्ट

हिसार,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि देश की आजादी की लड़ाई लडऩे वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्रहित व जनहित के फैसले क्षेत्रवाद, परिवारवाद व राजनीतिक लाभ से ऊपर उठकर लेने जरूरी हैं। ऐसा करके ही लोगों को भय, भूख, निरक्षरता, असुरक्षा की भावना, सामाजिक व आर्थिक विषमता से मुक्ति दिलाकर आजादी का पूर्ण आभास करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री आज 72वें स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय महाबीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा परेड का निरीक्षण करने उपरांत लोगों को स्वतंत्रता दिवस का अपना संदेश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को अपने श्रद्घासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने 160 खिलाडिय़ों को 2 करोड़ 39 लाख 80 हजार रुपये के पुरस्कार दिए। उन्होंने शहीदों के आश्रितों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया।
नहीं लेना होगा अनापत्ति प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री ने आज स्वस्थ हरियाणा के तहत सभी 22 जिलों के नागरिक अस्पतालों में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, शहीदों के आश्रितों के लिए ग्रुप बी की भर्तियों में आरक्षण का प्रावधान, सरकारी कर्मचारियों को अन्य विभागों में उच्च पद पर आवेदन के लिए अपने विभाग सेे अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की अनिवार्यता खत्म करने सहित अन्य घोषणाएं भी की।
एसवाईएल पर मिलेगी खुशखबरी
एसवाईएल की बदहाली व इसे राजनीतिक मुद्दे के रूप में उपयोग करने के लिए प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों को जिम्मेवार ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने रावी-ब्यास से हरियाणा के हिस्से का पानी इसी वर्ष लेने का संकल्प लिया और कहा कि 11 वर्षों तक राष्ट्रपति संदर्भ के लिए एसवाईएल का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में लटका रहा परंतु हमने आते ही इस पर न्यायालय में नियमित सुनवाई करवाई और हरियाणा के हक में फैसला आया। इसी महीने 29 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय में इस पर सुनवाई है और आशा है कि हरियाणा के लोगों को न्यायालय से खुशखबरी मिलेगी।
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और हवाई अड्डा
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे भी 10 वर्षों लटका पड़ा था परंतु इसका निर्माण भी हमारी सरकार ने ही पूरा करवाया है। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्ïडे की घोषणाएं राजनीतिक पार्टियां अरसों से करती आ रही थी, परंतु स्वर्ण जयंति समापन समारोह पर हिसार के इसी महाबीर स्टेडियम में भारत के उप राष्ट्रपति एन.वैंकय्या नायडु की उपस्थिति में हिसार हवाई अड्डे की घोषणा उन्होंने की थी, जो हमारी चुनावी घोषणा पत्र में भी नहीं था, परंतु जनहित में आज वह वायदा भी पूरा कर दिया और आज से इसका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे व हिसार हवाई अड्डा हरियाणा के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।
शहीदों के परिवार को सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों तथा सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के प्रति अपना फर्ज निभाने में हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अलग से सैनिक व अर्थ सैनिक कल्याण विभाग खोलने के साथ-साथ राज्य सरकार ने शहीदों के 221 आश्रितों को विभिन्न विभागों में नौकरी दी है जबकि पिछली सरकारों में केवल दो ही शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई थी। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्घ तक के उन शहीदों को भी जिनका कोई पुत्र नहीं था, उनकी पुत्री को तथा दत्तक पुत्रों को भी नौकरी दी है।
1857 की क्रांति की याद ताजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई थी, परंतु हांसी के पास गांव रोहणात वासियों को 1857 की क्रांति में भाग लेने पर अंग्रेजों के जुल्म सहने पड़े और बच्चों तक को गिरडियों से कुचला गया और उन्हें स्वतंत्रता की मीठास के अनुभव के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 23 मार्च को शहीदी दिवस पर उस गांव में जाकर तिरंगा फहराकर आए थे और आज रोहणात गांव में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्र मना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोहणात फ्रिडम ट्रस्ट के विधिवत रूप से गठन की घोषणा भी की।
हिसार—हांसी के स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
उपस्थित सभी नागरिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के वीरों का सदा से ही यह संकल्प रहा है कि वे देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने में प्रदेश के वीर सदा आगे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की ‘आजाद हिन्द फौज’ में सबसे ज्यादा सैनिक हरियाणा से ही थे। आज भी भारतीय सेनाओं में औसतन हर दसवां जवान इसी हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हांसी के लाला हुकुम चंद कानूनगो और मिर्जा मुनीर बेग को अंग्रेजी शासकों ने फांसी के फंदे पर उनके मकान के सामने सार्वजनिक रूप से लटका दिया। उनकी यातनाएं यहीं नहीं रूकी, धर्म पर चोट करने के लिए हुकुम चंद को दफनाया गया और मिर्जा मुनीर बेग को जलाया गया। उन्होंने कहा कि हिसार के महान स्वतंत्रता सेनानी दादा गणेशी लाल जी ने भी स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। यह नगर लाला लाजपत राय जी की कर्मभूमि रहा। उनकी पत्नी राधा देवी इसी शहर की बेटी थीं। यहीं से उनके दिल में आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने की चिंगारी फूटी थी।
सैनिकों के लिए सरकार ने किया काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 45 महीनों में 488 स्वतंत्रता सेनानियों की पोतियों को 2 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक की राशि कन्यादान के रूप में दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भूतपूर्व सैनिकों की ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की सालों से लम्बित मांग को पूरा किया है। देश की रक्षा के लिए प्रदेश के शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया ग्रांट 50 लाख रुपये कर दी है, जबकि पहले की सरकारों में केवल 20 लाख रुपये ही मिलते थे। युद्ध, आतंकवाद या अन्य घटना के दौरान घायल सैनिकों को दी जाने वाली राशि में नि:शक्तता के आधार पर 15 गुणा तक बढ़ोतरी की गई है।
मीडिया कर्मियों की पेंशन
उन्होंने कहा कि सरकार ने हमने न केवल स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों, अर्ध सैनिक बलों को सुविधाएं दी हैं बल्कि मातृ भाषा हिन्दी के सत्याग्रहियों और एमरजैंसी के दौरान जेल जाने वाले प्रजातंत्र के प्रहरियों को भी 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के मीडिया कर्मियों को भी दस हजार रुपये मासिक पैंशन देने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।
आर्थिक तरक्की कर रफ्तार
उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में एक ऐसी व्यवस्था बनाने के पक्षधर हैं, जिसमें हर हरियाणवी को बराबर फलने-फूलने का मौका मिले। उन्होंने जब मुख्यमंत्री का कार्यभार सम्भाला तो कई चुनौती थी। सिस्टम बदलने का रास्ता कठिन था, लेकिन लक्ष्य साफ था। हम उस रास्ते पर चले, जिसके परिणाम हमारे सामने हैं। आज हरियाणा आर्थिक तरक्की की रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश में हर नागरिक को आज अपना हक लेने के लिए किसी के आगे गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता। प्रदेश का कमजोर, गरीब व आम आदमी भी आज तरक्की की रफ्तार में शामिल होने का सपना देख सकता है। पहले सरकार का फायदा केवल दबंग लोग ही उठाते थे, इस कल्चर का प्रदेश में अब नामोनिशान मिट चुका है।
पढ़ी-लिखी पंचायतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतें चुनने का फैसला हुआ, सब जानते हैं किस-किस ने विरोध किया और क्यों किया। हमने लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी और सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के इस बदलाव की सराहना की और अपने फैसले में दूसरे प्रदेशों को अपनाने का सुझाव दिया।
जीरो टोलरैंस की नीति
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमने ई-गर्वनैंस और ऑन लाइन सिस्टम लागू करके भ्रष्टाचार के रास्ते बंद करने का काम किया। जिसका उल्लेख इंडियन मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के सर्वे में आया है कि हरियाणा में पिछले चार वर्षों में 31 प्रतिशत भ्रष्ट्राचार खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरैंस की नीति पर अडिग हैं। हमने बिचौलियों के माध्यम से चल रहे गौरखधंधे को काफी हद तक काबू कर लिया है। चाहे वे सरकारी नौकरियां दिलवाने में या लोगों के सरकारी कामकाज करवाने में दलाली करते थे या बदलियों में पैसा खाते थे। हमने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों में और छात्रवृत्तियों में भ्रष्टाचार को समाप्त किया है।
कुछ राजनेता असमाजिक तत्वों को दे रहे है शह
उन्होंने कहा कि तमाम अवरोधों के बावजूद बदलाव की ये रफ्तार हम रूकने नहीं देंगे। सरकारी नौकरियों को हमने एक चुनौती के रूप में मिशन मैरिट में बदला है, जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश के युवाओं में इस बदलाव का असर नजर आ रहा है। उनमें आत्म-विश्वास बढ़ा है। निर्यात के मामले में हरियाणा पांचवे स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे हरियाणा की इस आर्थिक तरक्की की रफ्तार को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को जो इस रफ्तार को तोडऩा चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कश्मीर की आजादी के नाम पर कुछ राजनेता ऐसे असमाजिक तत्वों को सह देकर देश के साथ खिलवाड़ करने की होड़ में लगे हैं। ऐसे लोगों से भी सावधान रहना होगा।
खेती पर सीएम के बोल
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का यह वर्ष अच्छी बरसात का संदेश भी लाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जुलाई 2018 को 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में 200 रुपये से 1800 रुपये प्रति क्विंटल की भारी वृद्धि करके अन्नदाताओं पर धन की वर्षा की है। यह 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उनके लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इजरायल दौरे पर उन्होंने देखा कि वहां पर कैसे कम पानी से बागवानी व दूसरी फसलों की खेती की जा रही है। सरकार इजरायल की उन्नत कृषि एवं बागवानी तकनीकों का प्रदेश में प्रयोग करने पर बल दे रहे हैं। आगामी तीन वर्षो में प्रदेश के हर जिले में बागवानी फसलों के उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने की योजना है। करनाल में महाराणा प्रताप के नाम पर एक बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है।
हर खेत को पानी
उन्होंने कहा कि ‘हर खेत को पानी’’ उपलब्ध करवाने तथा बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए वे कटिबद्ध हैं और पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में सिंचाई प्रणाली के सुधार की दिशा में सरकार ने कई स्कीमें शुरू की हैं। हमने दक्षिणी हरियाणा के ऐसे चैनलों पर पानी पहुंचाया है, जिनमें पिछले 30-40 वषों से पानी नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि पानी का समान बंटवारा सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि 36 खण्डों में सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की है।
पैंशन होगी 2 हजार रुपए
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक नवंबर 2018 से सभी सामाजिक सुरक्षा पैंशन 1800 से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म शताब्दी 2 अक्तूबर, 2019 तक भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने का आह्वान किया था। इस दिशा में हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने हर गांव एवं हर शहर को पिछले वर्ष ही खुले में शौच मुक्त बना दिया। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा को देश का पहला केरोसिन फ्री प्रदेश बनाया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 5 लाख गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को दिए हैं। 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक हरियाणा में ऐसा कोई भी परिवार नहीं होगा जिसके पास गैस कनेक्शन न हो।
खुलेंगे अंत्योदय भवन
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर प्रदेश के सात जिलों में अंत्योदय भवनों का शुभारम्भ किया गया। इन केंद्रों में 22 विभागों की 179 अंत्योदय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। शेष 15 जिलों में अगले तीन-चार महीनों में अंत्योदय भवन खोल दिए जाएंगे। इनमें अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों एवं गरीब लोग एक ही छत के नीचे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
खिलाड़ी हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री ने 18 अगस्त से इंडोनेशिया में आयोजित होने जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारत, विषेशकर हरियाणा के खिलाडिय़ों को शुुभकामनाएं देते हुए उनकी सफलता की आशा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों की सिल्वर पदक विजेता पूजा ढांडा 75 लाख रुपये, किरण गोदारा को 50 लाख रुपये तथा प्रतिभागी प्रीति जांगड़ा को साढे सात लाख रुपये के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया।
विकास का दिया हिसाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार प्रदेश का एक ऐतिहासिक जिला है। गत 45 महीनों में इस जिले में विकास को एक नई दिशा मिली है। इस अर्से में सडक़, माइनर, शिक्षा, स्वास्थ्य, गौ अभ्यारण, पेयजल, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर 2399 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में विकास की तस्वीर बदली है और हर वर्ग की तकदीर बदली है। प्रदेश में शांति और विकास का बड़ा सुंदर माहौल है। प्रदेश के लगभग 2 लाख 50 हजार कर्मचारियों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग का लाभ देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश में पहली बार सभी पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत की गई है।
हरियाणा एक-हरियाणवी एक
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने पिछले 45 महीनों में अभूतपूर्व विकास का सफर तय किया है। परंतु यह एक पड़ाव मात्र है, मंजिल नहीं। अभी हमें विकास की नई-नई मंजिले छूनी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ की भावना से राष्ट्र की एकता और अखण्डता की रक्षा तथा राष्ट्र व प्रदेश के नव-निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें। मुख्यमंत्री ने सभी के सुखद जीवन और उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए लोगों को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस का अपना संदेश प्रसिद्ध कवि रविंद्र नाथ टैगोर तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं पर केंद्रित कर लोगों को भावुक किया।
ये थे उपस्थित
इस मौके पर हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता, चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, कर्णसिंह राणोलिया, ब्रह्मदेव स्याहड़वा, कैप्टन भूपेंद्र, जोगीराम सिहाग, एडीजीपी मोहम्मद अकील, आईजी सीआईडी अनिल राव, डीआईजी सतेंद्र गुप्ता, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, पुलिस अधीक्षक शिवचरण, एडीसी एएस मान, सिटीएम शालिनी चेतल, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार, आशा रानी खेदड़, सोनाली फौगाट, गायत्री यादव सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चिंतग नहर से दिन दहाड़े पानी चोरी, अधिकारियों के साथ हाथापाई

इशारों ही इशारों में हवासिंह सांगवान खूब बरसे यशपाल मलिक गुट पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में शुरू हुई मेहंदी की चुंदड़ी की रस्म