हिसार

सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट ने बाड्या ब्राह्मणान के स्कूल में मास्क वितरित किए

हिसार,
सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल दुबेटा की ओर से गांव बाड्या ब्राह्मणान दादी गौरी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना महामारी के चलते बच्चों को मास्क वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लंबे अंतराल के बाद बच्चों के लिए स्कूल खुले हैं जिससे बच्चों व शिक्षकों सभी में उत्साह का माहौल है। अभी कोरोना से सावधानी जरूरी है और बच्चों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी के चलते स्कूल में बच्चों को सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मास्क वितरित किए गए हैं। बच्चों को मास्क पहनने व अन्य सावधानियों बारे जागरुक भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट प्रधान कमल दुबेटा के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा स्कूल प्रिंसिपल डॉ राज चोटानी, राजश्री, सुनीता, डॉक्टर प्रिया, तनुजा, गीता, मुकेश व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में विभाग ने दिव्यांग बच्चों के लिए आवेदन

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में महिला सहित 2 नामजद