देश

15 अगस्त पर नागपंचमी, तिरंगा फहराया तो निकल आया सांप

बैतूल,
पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस और नागपंचमी धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल में बेहद अनोखा और अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल, बैतूल के हिवरखेड़ी गांव स्थित एक स्कूल में 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था, तभी झंडे के पाइप से अचानक सांप निकल आया। इस अनोखे नजारे को देखकर लोग दंग रह गए। आपको बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और नागपंचमी एक साथ मनाए गए थे।
काले रंग का यह सांप फन फैलाकर पाइप के ऊपर बैठ गया। इसके कुछ देर बाद ऊपर से गिरा और वहां से भाग गया। वैसे नागपंचमी के दिन सांप की पूजा की जाती है। भारत के कई हिस्सों में तो लोग नागपंचमी के दिन सांप को दूध भी पिलाते हैं। हालांकि बैतूल के हिवरखेड़ी में तिरंगा फहराने के दौरान निकले सांप को देखकर लोग भयभीय हो गए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मन की बात : युवाओं को दिया अपनी क्षमता का मंत्र, ईद तक दुनिया को कोरोना मुक्त बनाने की प्रार्थना

राज्यसभा चुनाव: वोटिंग कल, 122 करोड़ है मैदान में उतरे 63 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति

राहुल गांधी बोले कांग्रेस जीती तो ‘मैं बनूंगा प्रधानमंत्री’