चंडीगढ़,
प्रदेश सरकार ने सभी कालेजों में रक्षा-बंधन का पर्व 3 दिन तक मनाने का निर्णय लिया है। 23 से 26 अगस्त तक श्लोगन लेखन, सेमिनार व जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि 24 को ‘सशक्त नारी-सशक्त हरियाणा’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों में महिलाओं के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए सशक्त-मार्च व सशक्त-रैली का आयोजन होगा।
25 अगस्त को ‘संकल्प सूत्र बंधन’ व ‘स्वयं-सिद्घ’ कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, ‘स्वयं-सिद्घ’ कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त से हर सेमेस्टर में कम से कम एक महीने का आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा और काली-मिर्च स्प्रे का वितरण किया जाएगा।