भीलवाड़ा,
राजस्थान में ऐसे कई गांव हैं, जिनके नाम बोलने में और सुनने में आपको अटपटे या अजीब लगेंगे। यहां तक कि कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके बारे में बोलते हुए लोगों को शर्म आती है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भी कई ऐसे गांव हैं जिनका नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है। रायपुर के पास एक गांव का नाम लड़की है। वहीं गंगापुर क्षेत्र में रंगीली लड़की, मेहंदी जैसे भी गांवों के नाम हैं। करेड़ा में रेल और बिजौलियां में सूंठी, बांका, भूती, सरकी कुंडी, नीमड़ीगवा, पापड़बड़, भोपी की रेट भी गांव के नाम हैं।
मांडलगढ़ क्षेत्र में भी ऊंदरों का खेड़ा, बदनपुरा, कोतवाल का खेड़ा, मीठा, गोठ, गोठड़ा जैसे नाम के गांव हैं। जहाजपुर क्षेत्र में बिहाड़ में जीरा, गलिया, रोजड़ी, अड़ीमल का खेड़ा, एकलमेड़ी, उलेला, खाना का खोहला, उन्हाली का बाड़िया, बदनौर में ठूमिया, बाण की कांकर, मोटी, ऊर्जा का खेड़ा आदि नाम के गांव हैं। खुद गांववालों को भी अपने गांव के नाम अटपटे लगते हैं और इसलिए मांडल क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने अपने गांव का नाम भीलड़ी से बदल कर रामनगर कर लिया है।
अब उनकी कोशिशें हैं कि रेवेन्यू रिकॉर्ड में भी इस गांव को रामनगर के नाम से दर्ज किया जाए। वहीं तरह लांगरों का खेड़ा नाम के गांव का नाम बदल कर अक्षयपुरा रखने की प्रक्रिया चल रही है।