राजस्थान सिरसा हरियाणा

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में सिरसा की रही खास भूमिका


सिरसा

राजस्थान सहित 5 राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के तार हरियाणा में सिरसा जिले के शिवपुरा में जुड़े रहे। लेकिन यहां के प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। आनंदपाल सिंह के सही ठिकाने के बारे में इसी गांव से राजस्थान पुलिस के हाथ जानकारी लगी। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 3:30 बजे चूरू एसपी राहुल बारहठ और कुचामन सीओ विद्याप्रकाश टीम को सूचना मिली कि आनंदपाल का भाई विक्की हरियाणा के सिरसा के शिवपुरा गांव में छुपा हुआ है। इस पर शाम 5:00 बजे चूरू एसपी राहुल की टीम सिरसा पहुंची। वहां से शाम 6:30 बजे विक्की को उठाया। उसके साथ ही साथी गुट्‌टू भी मिल गया। विक्की की पुलिस टीम ने पिटाई की तो उसने बताया कि आनंदपाल चूरू जिले में रतनगढ़ चूरू के बीच मलासर गांव में हाइवे पर स्थित एक घर में है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर पाई।

Related posts

जिले के नौसिखिए कांग्रेसी हो गए शांत, पुराने भी हो गए निष्क्रिय

Jeewan Aadhar Editor Desk

माता के जागरण में घुसे लड़ते हुए सांड, 5 बच्चों सहित 14 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

खुले में युवक को पीटकर मारा, फिर तेल ड़ालकर लगा दी आग