हिसार

बिश्नोई मंदिर हिसार में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, 2 से 4 सितम्बर तक सर्व धर्म सम्मेलन

हिसार,
यहां के बिश्नोई मंदिर में श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का जन्मोत्सव व जन्माष्टमी का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में 2 से 4 सितम्बर तक सर्व धर्म सम्मेलन, जम्भेश्वर भगवान का जन्माष्टमी जन्मोत्सव, महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, धांगड़ के बच्चों द्वारा खेजड़ली नाटक का मंचन, श्री गुरू जम्भेश्वर स्कूल, हिसार व आदमपुर की ओर से झांकी दर्शन तथा डा. मधु बिश्नोई द्वारा रात्रि जागरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल एवं सचिव डा. सुरेन्द्र खीचड़ ने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितम्बर होने वाले सर्व धर्म सम्मेलन के संयोजक निहाल सिंह गोदारा होंगे जिनकी देखरेख में सायं 5 से 8 बजे तक विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि व अनुयायी भाग लेकर धर्म के मर्म और स्वरुप पर विचार मंथन करेंगे। इस अवसर पर हिसार के पुलिस अधीक्षक शिवचरण मुख्य अतिथि होंगे जबकि पीठाधीश्वर मुक्तिधाम मुकाम स्वामी रामानंद जी आचार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस सर्व धर्म सम्मेलन में बिश्नोई धर्म प्रतिनिधि स्वामी स्वामी कृष्णानन्द जी आचार्य, ऋषिकेश, सनातन धर्म प्रतिनिधि पंडित देव शर्मा, मुस्लिम धर्म प्रतिनिधि मौलाना शमीम अहमद, सिख धर्म प्रतिनिधि बाबा सतनाम सिंह, इसाई धर्म प्रतिनिधि रेव इशाक पी. मान, जैन धर्म प्रतिनिधि साध्वी परिमल प्रभा, बौध धर्म प्रतिनिधि बौद्धिष्ठ मियां सिंह, आर्य समाज प्रतिनिधि आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक तथा ब्रह्मा कुमारी प्रतिनिधि बीके वंदना अपने अपने विचार रखेंगे।
प्रदीप बैनीवाल एवं डा. सुरेन्द्र खीचड़ ने बताया कि 3 सितम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 568वां जन्म महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई मुख्य अतिथि होंगे जबकि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधीश विजय बिश्नोई अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर स्वामी संवित सोमगिरी जी महाराज, संस्थापक अध्यक्ष मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिव बाड़ी, बीकानेर तथा जसवंत सिंह बिश्नोई, अध्यक्ष, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, राजस्थान व विशिष्ट अतिथि श्रीमती जसमां देवी पूर्व विधायिका, आदमपुर, अजय बिश्नोई पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार, श्रीमति रेणुका बिश्नोई, विधायका, हांसी , श्रीमती विजयलक्ष्मी बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार, दुड़ाराम पूर्व संसदीय सचिव हरियाणा सरकार, सलिल बिश्नोई, पूर्व विधायक, कानपुर अति विशिष्ट अतिथि होंगे। महंत भगवान दास जी जाम्भा, स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य ऋषिकेश, स्वामी रामकृष्ण समराथल धोरा का संत सानिध्य रहेगा तथा जांभाणी कथा वाचिका डा. मधु बिश्नोई भीनमाल भी अपने अपने मधुर प्रवचनों से पहुंचे हुए भक्तजनों के जीवन को सुधारने का उपदेश देंगे।
सभा पदाधिकारियों ने बताया कि 3 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के समाज उत्थान में भूमिका, महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा आदि विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिसार की नगराधीश श्रीमति शालिनी चेतल होंगी जबकि कार्यक्रम अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमति संगीता बिश्नोई करेंगी। विशिष्ट अतिथि श्रीमति मेजर सुमन बिश्नोई, भारतीय सेना, डा. अनामिका बिश्नोई, श्रीमति सुमित्रा भादू, अध्यक्ष, पंचायत सीमिति, आदमपुर ब्लाक भी महिलाओं के उत्थान से जुड़े विषयों पर अपने विचार सांझा करेंगे। इसी दिन सायं 5 से 7 बजे तक युवा सम्मेलन होगा जिसमें व्यक्तित्व विकास, रोजगार मार्गदर्शन, सामाजिक दायित्व, संस्कार आदि विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस कृष्ण कुमार खिलेरी, धोरीमन्ना, बाड़मेर होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड आईआरएस दिनेश खीचड़ करेंगे। आईआरटीएस हर्षित भादू, फतेहाबाद के सीजेएम राहुल बिश्नोई, आरएएस सुरेन्द्र सिंहाग, चाड़ी, जोधपुर, कुश्ती खिलाड़ी सुश्रीकिरण गोदारा, अखिल भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष प्रवीण धारणिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवाओं को अपने प्रेरणादायी व्याखान देकर प्रेरित करेंगे।
प्रदीप बैनीवाल एवं डा. सुरेन्द्र ने बताया कि 3 सितम्बर को सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक नाटक मंचन, झांकी दर्शन व रात्रि जागरण होगा। आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, धांगड़ के बच्चों द्वारा खेजड़ली नाटक का मंचन, श्री गुरू जम्भेश्वर स्कूल, हिसार और आदमपुर द्वारा झांकी दर्शन व जांभाणी कथावाचिका डा. मधु बिश्नोई भीनमाल द्वारा रात्रि जागरण लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को सुबह 6 से 9 बजे तक बिश्नोई मंदिर में यज्ञ एवं समापन समारोह होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों व समाज के नागरिकों से अपील की कि वे श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के जन्म महोत्सव व जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सर्व धर्म सम्मेलन, जम्भेश्वर भगवान का जन्माष्टमी जन्मोत्सव, महिला सम्मेलन व युवा सम्मेलन में भाग लेकर दिये गये विषयों पर वक्ताओं के विचार सुनकर लाभान्वित होकर अपने जीवन का उद्धार करें।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एचएयू के 23 विद्यार्थी बने जिला उद्यान अधिकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुष्यंत चौटाला के निष्कासन पर इनेलो पदाधिकारियों ने जताया रोष,दर्जनों पदाधिकारियों ने छोड़ी इनेलो

मेयर गौतम सरदाना ने किया बनभौरी धाम ट्रस्ट के स्टोर का निरीक्षण