हिसार

सीसवाल में घर—घर जाकर होगा टीबी का सर्वे

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत की बैठक सरपंच घीसाराम लुगरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में टी.बी. का सर्वे घर-घर जाकर लोगों को जांच हेतु जागरूक कर सी.एच.सी.सीसवाल या जी.एच. आदमपुर के लिए भेजना सुनिश्चित किया गया।

इस बैठक में आशा वकर्स, पंचायत सदस्य, ए.एन.एम. कांता, गांव के विभिन्न संगठन, ग्राम विकास युवा समिति, भारत विकास परिषद, डा.भीमराव अंबेडकर सामाजिक संगठन, ग्राम विकास युवा क्लब के पदाधिकारी, दलीप बैनीवाल, पवन लुगरिया, विनोद लटियाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डॉ. संदीप सिहाग व डॉ. संदीप सिंहमार को मिला गुरु द्रोण अवॉर्ड

अपनी नाकामी छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे डिपो महाप्रबंधक : राजपाल नैन

नहर में पानी..जलघर के टैंक भी लबालब..लेकिन फिर भी शाहपुर ग्रामीणों के हलक सूखे