हिसार

42 साल की सेवा के बाद जनसंपर्क विभाग ने लीडर भजन पार्टी मदन लाल को दी भावभीनी सेवानिवृति विदाई

हिसार,
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में लीडर भजन पार्टी के पद पर कार्यरत श्री मदन लाल 42 साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत हुए। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज एक सादे कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उप निदेशक हिसार मंडल हिसार डॉ. साहिब राम गोदारा ने मदन लाल, लीडर भजन पार्टी के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में भी इनकी सेवाओं को नजदीकी से देखा और परखा है। मदन लाल ने अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व लग्न के साथ निभाई। उन्होंने सेवानिवृत उपरांत उनके खुशहाल जीवन की कामना की।
डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने बताया कि श्री मदन लाल, लीडर भजन पार्टी विभाग में एक अच्छे लेखक व गायकार रहें हैं। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 1978 को विभाग में कंटीजैंट पेड पर लीडर भजन पार्टी के पद पर कार्य शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सन् 1993 में विभाग में स्थायी रूप से नियुक्ति हुई। अपनी 42 साल की नौकरी के दौरान कर्मचारी ने सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद, मेवात/नूंह व हिसार में अपनी सेवाएं दीं। मदन लाल पिछले काफी वर्षों से हिसार कार्यालय में सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने मदन लाल को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया व उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
सेवानिवृति कार्यक्रम में मदन लाल की धर्मपत्नी मुन्नी देवी, पुत्र नफे सिंह, दामाद इंद्रजीत, पुत्री मंजू, पोता आदित्य आर्यन, पोती तेजस्वनी व कनिका, दौहता आशु, दौहती मुस्कान व शिम्मी सहित एआईपीआरओ सत्यपाल सिंह, लेखाकार सतीश कुमार, आईसीए राजकुमार व आशा रानी, डीआई वीरेंद्र शर्मा, लिपिक सत्यवीर, तकनीकी सहायक हरभगवान, सिनेमा ऑपरेटर सुरजभान व कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related posts

बच्चों को बताया लाल रंंग का महत्व

किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, छात्रों व गरीबों एक हो जाओ: किरमारा

विधायक डा. गुप्ता ने आंगनवाड़ी महिलाओं को दिया सरकार से बात करने का आश्वासन