हिसार

माता के जागरण में झूम उठा लाडवी

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”25″]
गांव लाडवी में सती माता के दूसरे विशाल जागरण में श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिसार डिपो रोडवेज महासंघ के उपप्रधान राजू बिश्नोई, समाजसेवी राजेश बिडासरा, सत्यनारायण बिडासरा व प्रजापती कृष्ण सिरशवा ने ज्योत प्रज्वलित करके किया। इस दौरान रामेहर मेहला, राजमावर, सुनील लाडवी, शमा चौधरी, ज्योति गिल व सोनिया दहिया ने माता का गुणगान किया।
हरियाणवीं कलाकार रामेहर मेहला ने माता का गुणगान करते कहा ‘जो मां की शरण में आता है उसके सब कष्ट मिट जाते है’। शमा चौधरी ने ‘चलो मां के दरबार, वो रखेगी सबकी लाज’ गाकर सबका दिल जीत लिया। सोनिया दहिया ने ‘उंचा सजा है दरबार मेरी मैय्या का’ तथा ज्योति गिल ने ‘चलो बुलावा आया है—माता ने बुलाया है’ भजन गाकर सबको नाचने पर विवश कर दिया। सुनील लाडवी व राजमावर ने मां का गुणगान करके सबको झूमने पर मजबुर कर दिया। जागरण में सुंदर—सुंदर झांकियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्यातिथि राजू बिश्नोई ने कहा कि मां से बढ़कर इस जग में कोई देवी नहीं है। इसलिए सभी को अपने घर पर मां—बाप की सेवा अवश्य करनी चाहिए। जिस घर में मां—बाप की सेवा होती है वह घर स्वर्ग के समान होता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को बड़ों का सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों की आशीष से बढ़कर इस जगत में कोई आशीर्वाद नहीं है। इस दौरान जगरण समिति को मुख्यातिथि की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच हीरालाल गोदारा, मनफूल सिंह, शेरसिहं, सुभाष कुमार, सतपाल अग्रवाल, सहदेव परिचालक, संजय सिंह गोदारा, औमप्रकाश बिडासरा, एडवोकेट मदन लाडवी, जगदीश चंद्र, सतबीर सिंह, राजेंद्र रिवाड़, सुरेश गाट, रामचंद्र, भालसिंह, सन्नी, राजेश खिचड़, सीताराम, हेमंत सिंह, शिशपाल, शुभकरण खुडिया, रामभक्त, हीरालाल,खमाणा राम, रामकुमार चालिया,शुभकरण जांगड़ा, रामसिंह, मोलू बिडासरा, मांगेराम, मा.सुभाष, मा.अशोक, डा. बुधराम, विजेंद्र बिडासरा, मुकेश खुडिया सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

5 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

जाम्भाणी साहित्य अकादमी और जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने श्रीमती मैना देवी के निधन पर जताया शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर के दो शिक्षक भाटिया व कुंडू सेवानिवृत

Jeewan Aadhar Editor Desk