हिसार

प्रणामी स्कूल में 686 बच्चों ने दी स्कोलरशिप परीक्षा

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कोलरशिप के टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस दौरान आदमपुर क्षेत्र के 686 बच्चों ने परीक्षा दी। स्कूल प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि कक्षा प्रथम से लेकर नौवीं तक विद्यार्थियों ने स्कोलरशिप के लिए परीक्षा दी। इस दौरान विद्यालय में कोविड के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया। सभी विद्यार्थियों ने मास्क लगाकर परीक्षा दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में समान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान,अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न पूछें गए थे। 50 अंक की परीक्षा में 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपए की स्कोलरशिप दी जायेगी। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और फीस में 10 फीसदी डिबेट दी जायेगी।
स्कूल प्राचार्य सिहाग ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षा देने से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है। आगे भी स्कूल इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करवाता रहेगा।

Related posts

इनेलो विधायक विधानसभा में उठाएंगे इन्हासमेंट की समस्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगत सिंह ने बचपन में ही ठान ली थी देश से अंग्रेजों को भगाने की

सर्व कर्मचारी संघ नगर निगम के कर्मचारियों की मांगों के लिए उतरा सड़कों पर