यमुनानगर

यहां तो सरकारी दाल से हो रहे थे मालामाल

यमुनानगर।
शुक्रवार सुबह साढौरा में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर भारत मात्रा में सरकार खाद्य सामग्री व रसोई गैस के सिलेंडर बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक, खाद्य आपूर्ति विभाग को लंबे समय से राशन डिपो में आने वाली दाल के आवंटन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते खाद्य आपूर्ति विभाग ने पुलिस को साथ लेकर साढौरा के एक घर पर छापामारी की। घर से सरकारी दाल के 116 बैग मिले है। साथ ही रसोई गैस के 14 सिलेंडर बरामद किए गए है। छापेमारी के दौरान मकान का मालिक मौके से फरार हो गया। टीम ने सारा समान अपने कब्जे में ले लिया है और खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

नाबालिग से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, मां और मामी ने दिया साथ..तीनों पर मामला दर्ज

स्कूल में जाकर पत्नी पर चला दी गोली, बच्चों में फैली दहशत

छात्राओं को किडनैप करने की कोशिश, छात्राओं के विरोध करने पर भागे बदमाश

Jeewan Aadhar Editor Desk