फतेहाबाद हरियाणा

विडियों देखे—माशूक…माशूका…और मोबाइल


फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

इश्क को खुदा की इबादत कहा गया है, लेकिन कई बार इश्क में पड़े माशूकों को इसके लिए काफी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसा ही मामला बिसला गांव से सामने आया है। यहां पर एक युवक गांव की एक लड़की से इश्क कर बैठा। इसके चलते उसने लड़की को बातचीत करने के लिए मोबाइल दे दिया। दोनों मोबाइल पर लंबे समय तक बातचीत करते रहे। लेकिन वीरवार देर रात लड़की के भाई ने उसे मोबाइल पर बातचीत करते देख लिया। इसकी जानकारी उसने तुरंत परिजनों को दी। लड़की से सख्ताई से पूछताछ करने पर उसने बता दिया कि यह मोबाइल उसे गांव के ही युवक गंगाराम ने दिया है। दोनों इस पर बातचीत करते है।
इसके बाद लड़की के परिजन मोबाइल लेकर गंगाराम के घर पहुंच गए। गंगाराम वहां नहीं मिला। इस दौरान बस स्टैंड के पास उन्हें गंगाराम मिल गया। दोनों पक्षों में गर्मागर्मी हो गई। और दोनों गुटों में खुनी संघर्ष शुरु हो गया। खूनी संघर्ष में जमकर लाठी—डंडे और तलवारे चली। घटना में दोनों गुटों से दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटों को अलग किया और घायलों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों पक्षों ने एक—दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं गांव में तनाव की स्थिती बनी हुई है।

Related posts

युवा उत्थान-सहकारिता समाधान विषय पर युवा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

धूमधाम से मनाया गया हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ का 13वां स्थापना दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

खेल कोटे से डीएसपी बने 12 खिलाड़ी सरकार के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट में