हिसार,
सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन एवं सेक्टरवासियों ने हांसी की विधायक रेनुका बिश्नोई को ज्ञापन सौंपकर सेक्टरों पर हुडा विभाग द्वारा डाली गई बेतहासा व नाजायज इन्हासमेंट का मुद्दा विधानसभा में उठाने की मांग की। रेनुका बिश्नोई ने सेक्टरवासियों की मांग को जायज बताते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे विधानसभा में सरकार का ध्यान इस तरफ खींचेगी।
एसोसिएशन प्रधान जितेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में हिसार स्थित आवास पर रेनुका बिश्नोई से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेक्टरवासियों द्वारा हुडा कार्यालय में लंबे समय तक चलाए गए धरने, प्रदर्शन व आमरण अनशन तक की जानकारी दी गई। सेक्टरवासियों ने यह भी बताया कि बार-बार आश्वासन देकर सरकार एवं हुडा विभाग ने किस तरह सेक्टरवासियों से वादाखिलाफी की है और संघर्ष कर रहे सेक्टरवासियों पर ही विधायक के इशारे पर झूठे केस बनवा दिये गए। प्रधान जितेन्द्र श्योराण एवं अन्य सेक्टरवासियों ने रेनुका बिश्नोई से मांग की कि वे उनकी इस समस्या को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएं और उनकी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करें ताकि सेक्टरवासियों को राहत मिल सके। विधायक रेनुका बिश्नोई ने कहा कि सेक्टरवासियों पर बेतहाशा इन्हासमेंट डालना और इसके विरोध में संघर्ष करने पर केस दर्ज करवाना वास्तव में ही सेक्टर के नागरिकों से ज्यादती है और ऐसी कार्रवाही निंदनीय है। उन्होंने सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार से इसका समाधान करने की मांग करेंगी तथा सेक्टरवासियों से किसी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगी।
प्रधान जितेंद्र श्योराण ने कहा कि सेक्टरवासियों के हित के लिए उन्हें कहीं भी किसी भी पार्टी, नेता या किसी व्यक्ति विशेष मिलने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन सबके हित का कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा। विपक्ष के सभी विधायकों को घर-घर जाकर हमारी आवाज को उठाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। विधायक से मिलने वालों में प्रधान जितेन्द्र श्योराण के अलावा मनविंद्र सेठी, डा. बलबीर ढांडी, डा. एसके चोपड़ा व यशपाल सपरा शामिल रहे।