फतेहाबाद

देश डूबा शोक लहर में—कांग्रेस की रैली में लगे ठुमके

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया शहर में कांग्रेस की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं का संवेदनहीन चेहरा सामने आया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चलते देश शोक में डूबा हुआ रहा, वहीं फतेहाबाद के रतिया में आयोजित कांग्रेस की रैली में स्टेज पर जमकर महिला कलाकारों के ठुमके लगाए। महिला कलाकारों ने कार्यकर्ताओं के कहने पर ठुमके लगाकर भीड़ जुटाने का प्रयास किया था। इस रैली में मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस की सीनियर नेता राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा पहुंची। उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर साधू सिंह धर्मकोट हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह सहित कई सीनियर नेता रैली में पहुंचे।
देश में शोक की लहर के बीच रैली में इस तरह के नाच गाने और ठुमके लगवा कर भीड़ जुटाने की कोशिश को लेकर जब रैली के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने रैली आयोजक कि गलती पर पर्दा डालते हुए उल्टा मीडिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया। कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने रैली जरूर की है लेकिन रैली के माध्यम से हम सभी ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। कुमारी शैलजा ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के आरोपो से मीडिया कंट्रोवर्सी पैदा ना करें। कुमारी सैलजा ने कहा कि आज देश में संवेदनशील माहौल है और हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा कि बिना राजनीति करते हुए इतना जरूर कहना चाहते हैं कि सरकार इस आतंकी हमले को लेकर गंभीरता से जांच करवाएं और दोषियों को सजा दिलवाए। कुमारी शैलजा ने कहा कि इस बात की भी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए कि इतने बड़े हमले के पीछे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों का फेलियर कैसा रहा। रैली के माध्यम से कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी वह सब जुमले साबित हुए हैं और अब देश में लोग फिर से कांग्रेस की सरकार देखना चाहते हैं इसलिए आने वाला समय कांग्रेस का है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चेक चोरी कर मुंशी ने बैंक से निकाली 9 लाख की राशि, चेक में कटिंग के बावजूद बैंक ने कर दिया भुगतान

देवर पर पिस्तोल के बल पर अगवा करके रेप करने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

मैदान पर हुई झड़प..बाजार में बाइक से मारी टक्कर..फुटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत