बिजनेस

SBI के ग्राहक ऑनलाइन बदल सकते हैं मौजूदा ब्रांच, ये है प्रोसेस

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अपने ग्राहकों की खातिर कई अहम सुविधाएं ऑनलाइन शुरू की हैं। इसमें से ही एक सुविधा है सेविंग्स अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करने की। एसबीआई अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने की खातिर आपकी नेट बैंकिंग शुरू होनी चाहिए। अगर है, तो आपको एसबीआई नेट बैंक‍िंग पर लॉग-इन करना होगा।

स्टेप 1:
जैसे ही आप लॉग-इन हो जाएंगे। वहां आपको होम पेज पर ‘e-Services’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्ल‍िक करें।

स्टेप 2:
ई-सर्व‍िसेज पर क्ल‍िक करने के बाद आपको ‘Transfer of Savings Account’ का विकल्प चुनना होगा। यह ऑप्शन आपको बाईं तरफ मिलेगा।

स्टेप 3:
जब आप इस पर क्ल‍िक करेंगे। तो आपके सामने नया विंडो खुलेगा। इस व‍िंडो पर आपको आपके मौजूदा एसबीआई अकाउंट्स की डिटेल दिखेंगी। उस अकाउंट को चुनें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप 4:
अब आप जिस शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस ब्रांच का कोड आपको एंटर करना होगा। इसके बाद ‘Get Branch name’ पर क्ल‍िक करें। यहां क्ल‍िक करने के बाद ब्रांच डिटेल आपके सामने आ जाएंगी।

स्टेप 5:
अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है। उसके बाद आपको ‘सब्‍म‍िट’ बटन दबाना है। सभी डिटेल कंन्फर्म करने के बाद आपको ‘Confirm’ करना है।

स्टेप 6:
जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी कोड आएगा। इस कोड को एंटर करने के बाद एक बार फिर आपको कन्फर्म करना है।

स्टेप 7:
जैसे ही आप यह काम कर देंगे, तो नया विंडो खुलेगा। जहां ब्रांच ट्रांसफर कन्फर्म होने का मैसेज आप तक पहुंच जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

स्मार्टफोन, टैबलट या स्मार्टवॉच खरीदने पर छूट

कालाधन : फिर लग सकता है बैंक से नकदी निकालने पर टैक्स

GST दरों में कटौती से ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

Jeewan Aadhar Editor Desk