रोहतक,
घरेलू कलह के चलते तलाक तक पहुंचे मामले ने आज खूनी रुप अख्तियार कर लिया। झज्जर चुंगी स्थित कमला नगर में पति ने पत्नी को गोली मार दी। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कमला नगर निवासी रुबीना का अपने पति के साथ तलाक का मामला चल रहा था। केस से गुस्साए पति ने शुक्रवार को घर में घुसकर रुबीना को गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
घायलावस्था में रुबीना को पीजीआई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस रुबीना के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया रुबीना के परिजनों के बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपी को पकड़ने के लिए एक टीम को संभावित ठिकानों पर छापेमारी के लिए भेजा गया है।