रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा में क्राइम चरम पर, सीएम को घमंड से फुर्सत नहीं-कुलदीप बिश्नोई

रेवाड़ी,
कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में क्राइम चरम सीमा पर पहुंच गया है, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपने घमंड से ही फुर्सत नहीं है। मामले में ठोस कार्यवाही करने की बजाय वे मीडिया पर ही अपनी झुंझलाहट उतार रहे हैं। उन्होंने ने आज रेवाड़ी सिविल अस्पताल पहुंचकर पीडि़त परिवार से मुलाकात की व पीडि़ता का हालचाल जाना।

परिवार से मिलने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अंतरात्मा को झिंझोडऩे वाला वातावरण आज उन्होंने रेवाड़ी के अस्पताल में देखा। ना पिता के आंसू रूक रहे थे, ना मां काबू में थी और जिस बच्ची ने पढ़ाई में हरियाणा का नाम रोशन किया वो बेहोशी की हालत में थी। आजाद भारत में ऐसी घटनाएं देखना शर्मनाक है। क्या हमारे देश में यही बेटी बचाओ है? उन्होंने कहा कि सरकार को जागना चाहिए, नहीं तो जनता माफ नहीं करेगी। उनके साथ कांग्रेस नेता रोशनलाल यादव भी साथ थे। 

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

PG में लगी आग, हिसार की मुस्कान सहित 3 लड़कियों की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल से व्यापार व उद्योग हो रहा प्रभावित : गर्ग

सीएम कार्यक्रम के दौरान दो बेटियों से पुलिस ने की बदसलूकी, एक को सीएम ने अपने पास बुलाया, दूसरी को पुलिस ने 3 घंटे तक बैठाए रखा थाने में