हिसार

बाजरे की खरीद व रजिस्ट्रेशन को लेकर दिए दिशा निर्देश

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार ललित जाखड़ ने मंगलवार को सुबह बाजरे की खरीद व रजिस्ट्रेशन को लेकर कानूनगो व पटवारियों की बैठक ली। उन्होंने ऑनलाईन खरीद रजिस्ट्रेशन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि वे गांवों के ई-दिशा केन्द्रों में जाकर बाजरा बेचने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करे तथा प्राकृतिक आपदा आंधी तुफान से नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी व नुकसान का भी आकंलन करे। ताकि कोई किसान सुविधा से वंचित रहने न पाये।

इस मौके पर ब्लाक कृषि अधिकारी वीर भान ने बताया कि बाजरा की पैदावार करने वाले किसानो की जमीन का सर्वे विभाग ने पहले ही कर लिया है तथा मंगलवार को अंतिम दिन देर सांय तक सैंकड़ों किसानों के बाजरा खरीद को लेकर रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस मोके पर कानूनगो बलबीर सिह, सुल्तान सिंह सहित क्षेत्र के अनेक पटवारी मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भाजपा जिला कार्यसमिति ने डीएसपी सुरेन्द्र की हत्या पर जताया शोक

आदमपुर के निवासियों को मिली बड़ी सौगात—जानें विस्तृत रिपोर्ट

किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही एचएयू