हिसार

निगमायुक्त ने दो घंटे सिंगल विंडो पर बैठ जांची कार्यप्रणाली

हिसार,
नगर निगम की सिंगल विंडो की कार्यप्रणाली की बुधवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जांच की। दो घंटे तक निगमायुक्त ने सिंगल विंडो पर खुद बैठकर आने वाली फाइलों की विस्तार से कर्मचारियों से जानकारी ली और आमजन से बातचीत की। कार्यप्रणाली देखने उपरांत कुछ बदलाव करने की बात निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कही है।
निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम से आमजन को बेहतर सुविधा मिल रही है। इन सुविधाओं को ओर अपग्रेड करने की जरूरत है। इसको लेकर जल्द ही कार्य किया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि सिंगल विंडो पर प्रॉपर्टी टैक्स आमजन को नहीं मिलता है। यूलएबी पोर्टल आईडी से चलता है, जबकि इसको लेकर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये कि आमजन या कोई भी कर्मचारी कहीं से भी प्रोपर्टी टैक्स बिल निकाल सके। इसी तरह सीएफ की रसीद कटवाने के लिए आमजन को मुख्य गेट पर बनी ई दिशा में जाना पड़ता है। इस व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आमजन को नगर निगम कार्यालय में बेहतर सुविधाएं मिलें, इसको लेकर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

Related posts

4.5 किलोमीटर सडक़ खस्ताहाल, 16 गांवों की 45 हजार आबादी परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार

हिसार के सैक्टर 27-28 निवासी अरवीन ने तेल डलवाया और टाटा एस गोल्ड जीता

Jeewan Aadhar Editor Desk