हिसार

काले ने कर दियो लाल जुल्म कर डारो…आदमपुर में राधाष्टमी महोत्सव में झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
[wds id=”26″]
आदमपुर श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव मैदान में राधाष्टमी पर ‘एक शाम राधारानी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभांरभ रेणू सांखला, जिला पार्षद राजेश बगला, सुभाष गोयल, घीसाराम जैन, रजनी बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बाहर से कलाकारों ने अपने भजनों व झांकियों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिरसा से प्रियंका व ममता मालिया, फतेहाबाद से राकेश जांगड़ा आदि ने ‘काले ने कर दियो लाल जुल्म कर डारो, रंग मत डारे रे सांवरिया, थाने देख कोनी पाई बाबा श्याम घुघटियों आड़े आग्यो जी, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में.. आदि भजन कलाकारों ने पेश किए तो श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

बाहर से कलाकारों द्वारा पेश की गई श्रीकृष्ण-राधा महारास की झांकी ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती, दिनेश गर्ग, कमलेश मल्होत्रा, किरण, राजकुमार ऐलावादी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया। इस मौके पर जगदीश कानूनगो, एच.सी. गोयल, डा.किरण बिश्नोई, शेरसिंह यादव, प्रवीण जैन, संदीप बिलेवाल, कमल सोनी, मुकेश गोयल, विनोद यादव, सुभाष गर्ग, रामनारायण ग्रोवर, मंगत बंसल, उमेश, मनु, संजय बुड़ाकिया, अनिल गर्ग, कश्मीरीलाल, रमेश मल्होत्रा, शारदा, चंचल, वीना आदि मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नाबालिग छात्रा का पीछा कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, गंदे इशारे व हाथ पकड़ने के आरोप में दो नामजद

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

आदमपुर : विवाहिता सोना—चांदी लेकर फरार