हिसार

सड़क हादसे में कलाकार की मौत, बिश्नोई समाज ने जताया शोक

आदमपुर (अग्रवाल)
देर रात हिसार—सिरसा मार्ग पर हुई सड़क हादसे में सदलपुर निवासी अमन कुमार कालीराणा की मौत हो गई। अमन कुमार क्षेत्र के उभरते कलाकार थे। वे इन दिनों बिश्नोई समाज के त्याग, बलिदान और नियमों को नाटकों व भजनों के माध्यमों से जन—जन तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, जीजेयू में बिश्नोई समाज पर बना सुप्रसिद्ध खेजड़ली नाटक का मंचन होना है। इसी नाटक की रिहर्सल करके अमन कुमार साथी कलाकार नेकीराम भाम्भू के साथ शनिवार देर शाम करीब 7 बजे वापिस सदलपुर लौट रहे थे। इस दौरान हिसार—सिरसा मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो जाने से अमन कुमार की मौत हो गई जबकि नेकीराम गंभीर रुप से घायल हो गए। नेकीराम को घायलावस्था में हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

अमन कुमार के निधन पर बिश्नोई समाज के जिला प्रधान प्रदीप बैनिवाल, सहदेव कालीराणा, डा. मदनलाल खिचड़, हंसराज जाजूदा, पार्षद हवासिंह पूनियां, रमेश खिचड़, कृष्ण काकड़, कृष्ण राहड़, नरषोत्तम मेजर, कृष्ण सेठी, एडवोकेट सतपाल भाम्भू, एडवोकेट सुशील जाजूदा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दु:ख प्रकट करते हुए गुरु महाराज से अपने श्रीचरणों में पवित्र आत्मा को स्थान देने व परिवार को इस दु:ख से उभरने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डॉ. रेणुका गंभीर ‘नारी सशक्तिकरण स्टेट अवार्ड’ से सम्मानित

तेरापंथ जैन समाज ने चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया

एटीएम का पासवर्ड पूछकर टीचर दंपति को लगाया 35 हजार का चूना