हिसार

हनुमान मंदिर, मौहल्ला डोगरान का 26वां वार्षिक उत्सव 11 से

हिसार,
हनुमान मंदिर, मौहल्ला डोगरान की कार्यसमिति की आम बैठक में निर्णय लिया गया कि मन्दिर का 26वां वार्षिक उत्सव 11 से 15 मार्च तक बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान भव्य झांकियां एवं शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। उत्सव में वृन्दावन धाम की बाल व्यास भक्ति प्रिया अपने मुखारविन्द से प्रवचनों द्वारा श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगी। उत्सव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई।
बैठक में सरपरस्त मास्टर हेमराज, वेदप्रकाश नाशा, प्रधान संजय वधावन, कृष्ण मदान, राजन अरोड़ा एडवोकेट, कपिल राजपाल, डॉ. वीरेंद्र भारती, सतीश नागपाल, मनोज मनचन्दा, चरणजीत शर्मा, संदीप मदान, रवि निझावन एडवोकेट, सरदार कर्मजीत सिंह, गगन वधावन, अविनाश नागपाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

युवक बोला —सैंपल दिया नहीं तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव कैसे आई? अब स्वास्थ विभाग करेगा मामले की जांच

कांग्रेस मुद्दाविहीन व दिशाविहीन पार्टी : गायत्री

आदमपुर क्षेत्र में तेजी से गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk