आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोठसरा में गत रात घर में घुसकर अपहरण कर मारपीट व हवाई फायर करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपितों को नामजद करते हुए 5-6 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद के गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि गांव मोठसरा में अपने मामा के यहां रह रहा है। 30 सितंबर की रात को बोलेरो सवार गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी राजेश व राकेश, काजलहेड़ी निवासी विकास, महलसरा निवासी पवन व 5-6 अन्य आए और मारपीट कर जबरन गाड़ी में डाल लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो ये लोग हवाई फायर करते हुए गाड़ी में डालकर राजस्थान ले गए। रास्ते में बंदूक की नाल से पिटाई की और धमकी देते हुए कहा कि जमीन हमारे नाम नही करवाएगा तो जान से मार देंगे।
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी राजेश व राकेश, काजलहेड़ी निवासी विकास, महलसरा निवासी पवन व 5-6 अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 365, 452, 285, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।