हिसार

सॉफ्ट स्किल से विद्यार्थियों में आती कार्यक्षमता में निपुणता : गजे सिंह

आदमपुर बहुतकनीकी में महिंद्रा प्राइड स्कूल से सीख रहे है छात्र सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग

आदमपुर,
राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए छः दिवसीय सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के साथ हुए एमओयू के तहत छात्रों को रोजगरउन्मुखी बनाने के लिए यह ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि प्राचार्य गजे सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए सॉफ्ट स्किल का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल की तकनीकी से छात्रों में अपने अंदर छुपी प्रतिभा उजागर करने का विश्वास पैदा होता है । इससे उन्हें व्यवहार कौशल व बौद्धिक क्षमता को सही तरीके से पेश करने में मदद मिलती है। महिंद्रा प्राइड के विशेष ट्रेनर हरजिन्द्र सिंह व विनीत मेहता ने आज छात्रों को बताया कि अपने आपको कैसे पहचाने, बॉडी लैंग्वेज, संवाद कला व अभिवादन करने की कला के साथ साथ अपने अंदर नेतृत्व कुशलता को कैसे बढ़ाएं । उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में जाने से पहले हमे कार्य देने वाली संस्थान को हमसे किस तरह के कार्य की अपेक्षा है इस बात पर विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह, डॉ महावीर सहरावत सहित सभी विभागों के छात्र भी उपस्थित थे।

Related posts

हिसार से महलसरा तक शाम 6 बजे चली रोडवेज बस, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

कपास में मशीनीकरण का उपयोग करेगा लागत को कम : कुलपति

23 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम