फतेहाबाद

नेशनल हाइवे 9 पर कार—बाइक में टक्कर, 2 युवकों की मौके पर ही मौत

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव धागड के पास नेशनल हाइवे 9 पर कार व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिए।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर दो युवक सवार होकर हिसार से सिरसा की तरफ जा रहे थे। गांव धांगड के पास सिरसा से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना अधिक भयंकर था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

बाइक सवार युवकों के चेहरे पर काफी चोट आने के कारण उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन के जरिए मृतकों के बारे में पता करने में जुटी हुई है। प्राथमिक दृष्टि में तेज गति और रांग साइड से वाहन के आने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सडक़ हादसे में दो युवक घायल, 108 डायल करने के आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में एक बार करना चाहिए रक्तदान : एसडीएम

एक हादसे ने 5 बहनों से छीन लिया जवान भाई