फतेहाबाद

मंडी आदमपुर का रमेश फतेहाबाद में गिरफ्तार—जानें विस्तृत जानकारी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव भिरडाना के पास पुलिस ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 3 किलो 95 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत 6 लाख रूपये बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के द्वारा अफीम को रतिया इलाके में सप्लाई किया जाना था। लेकिन दोनों को पुलिस ने रस्ते में ही गिरफ्तार कर लिया और आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें हिसार जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गांव भिरडाना में नाकेबंदी के दौरान मंडी आदमपुर निवासी रमेश को 1 किलो 45 ग्राम अफीम के साथ काबू किया। रमेश ने बताया कि वह यह अफीम गांव म्योंदकला निवासी दलीप से लेकर आया है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दिलीप को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की।

इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आज उन्हे कोर्ट मे पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। डीएसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार हो रही नशा तस्करी को लेकर फतेहाबाद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

Related posts

समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए खंड अनुसार दिन व स्थान निर्धारित

हेरोइन तस्करी के आरोपियों से रिमाण्ड के दौरान अवैध हथियार बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाई पर लगाया था रेप का आरोप…अब की आत्महत्या की कोशिश