दिल्ली,
गोहाना रैली में अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाले जाने की चर्चाओं पर इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने मोहर लगा दी है। दिल्ली में अपने निवास स्थान 18 जनपथ पर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने अपने दादा और पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के हर निर्णय का स्वागत करने की बात कही है।
दुष्यंत चौटान ने कहा कि मेरा हौंसला समर्थकों से है और उन्हीं की बदौलत में हर लड़ाई को लड़ने में सक्षम हूं। उन्होंने अपने समर्थकों को इस लड़ाई को एक साथ मिलकर आगे ले जाने का संकेत दिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा वो जल्द ही अपने अगले कदम के बारे में कार्यकर्ताओं को सूचित करेंगे।
युवा सांसद चौटाला के इस बयान से साफ है कि पारिवारिक कलह के कारण पार्टी में फूट बड़े पैमाने पर हो चुकी है। सू्त्रों की मानें दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय दोनों ही इनेलो से इतर राजनीतिक दल बना सकते हैं। दुष्यंत ने अपने संबोधन में इसके संकेत भी दिए हैं। फिलहाल सभी की निगाहें दुष्यंत के साथ साथ इनेलो के भविष्य पर टिकी हैं।