हिसार,
रामपाल और उसके 14 समर्थकों के लिए मुकदमा नंबर 430 में आज सजा सुनाई जानी है। सजा सुनाने के लिए सेंट्रल जेल वन में विशेष अदालत बनाई गई है। दोनों पक्षों के वकील आ चुके है। अदालत में सजा सुनाने के लिए कार्रवाई आरंभ हो चुकी है। मुकदमा नंबर 429 में रामपाल को उम्रकैद मिल चुकी है ऐसे में अब उम्रकैद न होकर इससे ज्यादा या कम सजा हो सकती है। कानून के जानकारों का कहना है कि सजा सुनाते समय कोर्ट पिछली सजा को ध्यान में रखेगा, इसके बाद ही सजा का ऐलान करेगा।
रामपाल के साथ इन लोगों को मिलेगी सजा
मुकदमा नंबर 430 है रामपाल समेत 14 आरोपी हैं। इस केस में एक महिला रजनी की मौत हुई थी। इन दोनों मुकदमों में रामपाल समेत 6 लोग ऐसे हैं, जो दोनों मुकदमों में आरोपी हैं। इस मुकदमे में रामपाल, उसका बेटा वीरेंद्र, भांजा जोगेंद्र, बहन पूनम व मौसी सावित्री के अलावा बबीता, राजकपूर उर्फ प्रीतम, राजेंद्र, सतबीर सिंह, सोनू दास, देवेंद्र, जगदीश, सुखवीर सिंह, खुशहाल सिंह, अनिल कुमार को कोर्ट ने दोषी ठहराया था।