नई दिल्ली,
राष्ट्रीय पुलिस दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल पुलिस मैमोरियल और म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह स्मारक देश के पुलिसकर्मियों की वीरता और शौर्य का प्रतीक है।
#WATCH live from Delhi: PM Narendra Modi addresses the gathering at National Police Memorial on National Police Day. https://t.co/Fcdn2H1La1
— ANI (@ANI) October 21, 2018
प्रधानमंत्री ने पुलिसकर्मियों की वीरतो की सराहना करते हुए कहा कि देश में कई उपद्रवों को पुलिस की सतर्कता के चलते ही काबू में लाया गया। देश को डर और अनिश्चितता में झोंकने के मंसूबे पुलिस के कारण की सफल नहीं हो पाए। देश में शांति सिर्फ पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही स्थापित हो सकी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की वीरता के कारण ही जम्मू कश्मीर में शांति प्रयास सफल हुए हैं, वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सफल ऑपरेशन के चलते ही नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में कमी आई है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर एक पुरस्कार की घोषणा भी की। यह पुरस्कार नेता जी की जयंती 23 जनवरी को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके अडवाणी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और उपस्थित अतिथियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
यह पुलिस दिवस आजादी के बाद से देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए पुलिस के बलिदान की याद में मनाया जाता है। राष्ट्रीय पुलिस दिवस की शुरुआत 1959 में हुई थी। इस वर्ष लद्दाख में चीनी सेना के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उन्हीं की याद यह दिवस मनाया जाता है।
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि पुलिस दिवस के मौके पर नेशनल पुलिस मौमोरियल देश का समर्पित किया जाएगा। यह मैमोरियल दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थापित किया गया है। जिसमें 30 फीट ऊंची एक शिला स्थापित की गई है।