हरियाणा

रोडवेज हड़ताल : अधिकारियों व कर्मचारी नेताओं की वार्ता फिर विफल

चंडीगढ़
लगातार 6 दिनों से चली आ रही हरियाणा रोडवेज की हड़ताल को समाप्त करवाने को लेकर आज परिवहन विभाग के अधिकारियों व रोडवेज कर्मचारी के तालमेल कमेटी के बीच बैठक शुरू हुई है। बैठक में कमेटी में शामिल यूनियन के नेताओं सहित परिवहन विभाग के डीजी समेत तमाम अधिकारी मौजूद हैं। पहले दो चरणों की बैठक विफल रही।

बता दें कि रोडवेज कर्मचारी हरियाणा सरकार की किलोमीटर स्कीम के तहत 720 निजी बसों को बेड़े में शामिल करने के विरोध में चक्काजाम किया हुआ है। अधिकारी मुख्य मांग को छोड़कर अन्य सुविधाएं कर्मचारियों को देने की बात कर रहे है। वहीं कर्मचारी अन्य सुविधाओं के स्थान पर केवल 720 बसों को रद्द करवाने पर अड़े हुए है। दो चरणों की बैठक रद्द होने के बाद एक बार फिर बैठक होने के उम्मी है। यदि अब बैठक में सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है ​तो प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल पर जा सकते है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जींद विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार

समझौता ब्लास्ट मामला : कोर्ट ने सुनवाई के लिए दी 7 और 8 फरवरी की तारीख

ओपी चौटाला को 7 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर करने के आदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk