हांसी,
पुलिस जिला हांसी की स्पेशल एंटी नारकोटिक्स टीम ने 500 ग्राम सुल्फा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र विज के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी के तहत एंटी नारकोटिक टीम हांसी इंचार्ज उप निरीक्षक कटार सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह ने पेटवाड़ गांव निवासी नरेश पुत्र हवा सिंह को 500 ग्राम सुल्फा सहित गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
शराब व बीयर सहित दो गिरफ्तार
पुलिस जिला हांसी की एक्साइज स्टाफ टीम एवं किला बाजार पुलिस चौकी ने अलग-अलग स्थानों से 44 बोतल देशी शराब एवं 12 बोतल बीयर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र विज के निर्देशानुसार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गत रात्रि को एक्साइज स्टाफ के मुख्य सिपाही शिवप्रकाश ने साथी कर्मचारी की सहायता से सिसाय गांव के जोगिंदर पुत्र धर्मपाल को 36 बोतल देसी शराब माल्टा एवं 12 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह किला बाजार पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने ढ़ाणी कुतुबपुर निवासी गोली पुत्र चंदगीराम को 8 बोतल शराब देशी माल्टा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।