सोनीपत हरियाणा

सोनीपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया 11 बदमाशों को गिरफ्तार

सोनीपत,
सीआईए-2 पुलिस ने दीपावली की रात मुठभेड़ के बाद 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। पकड़े गए आरोपी हत्या, लूट, धमकी देने, फिरोती मांगने के मामलों में वांछित हैं। मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मचारी व दो बदमाश भी घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। पकड़ गए आरोपियों के पास से 1 राइफल समेत 11 हथियार और 82 कारतूस बरामद हुए हैँ। पुलिस को 10 लाख 23 हजार कैश भी मिला है। पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।

दिल्ली की सीमा के नजदीक पकड़े गए आरोपी
सोनीपत की एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि सीआईए-2 सोनीपत के प्रभारी अजय कुमार अपनी टीम के साथ बहालगढ़ की सीमा में मौजूद थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि 1 दर्जन बदमाश अवैध हथियारों के साथ राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड की तो इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पवन को गोली लगी है। कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

ये है बदमाशों की पहचान
इनकी पहचान कृष्ण उर्फ गाठा पुत्र रामफल निवासी आहुलाना, पवन उर्फ पौना पुत्र रामफल निवासी मदीना, नीटू उर्फ सिटा पुत्र सुखबीर सिहं निवासी मदीना, दिनेश उर्फ पहलवान पुत्र जगदीश निवासी नाहरी, महिपाल उर्फ माल्हा पुत्र राजमल निवासी जागसी, रविन्द्र उर्फ बोरी पुत्र सतपाल निवासी बलियाना, अमित उर्फ मोटा पुत्र महेश निवासी हरसाना कला, प्रमोद उर्फ पम्मी पुत्र ओमप्रकाश निवासी बूढाखेड़ा हिसार, सुनील पूनिया पुत्र दिलबाग निवासी बिचपड़ी, रविन्द्र उर्फ गोलू पुत्र रघबीर निवासी अलेवा जींद, पवन पुत्र फूल सिहं निवासी गढ़ी सांपला जिला रोहतक के रूप में हुई है।

ये हुआ बरामद
इनके पास से 1 कारबाइन, 9 जिंदा कारतूस, 1 पिस्तोल 32 बोर, 5 जिंदा कारतूस, 1 आधुनिक राइफल डबल मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस, 1 डोगा गन 8 जिंदा कारतूस, 2 खाली खोल, 1 पिस्तोल 9 एमएम, 8 जिंदा कारतूस, 1 पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस, 1 रिवाल्वर 455 बोर, 24 जिंदा कारतूस, 2 पिस्तौल 315 बोर 1 जिंदा कारतूस, 2 खाली खोल, 2 रिवाल्वर 32 बोर, 8 जिंदा कारतूस व 4 खाली खोल तथा 10 लाख 23 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

इन पर था इनाम
पकड़े गए आरोपियों में से कृष्ण उर्फ गाठा, पवन उर्फ पौना, नीटू उर्फ सिटा, सुनील निवासी दिल्ली व महिपाल उर्फ माल्हा पर सोनीपत, रोहतक व दिल्ली पुलिस द्वारा 50/50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लघुसचिवालय के सामने फायरिंग, पुलिस सब इंस्पेक्टर व युवती की मौत

लुवास में होगा पशु अनुसंधान केंद्र स्थापित

नव वर्ष की पार्टी में युवक 10वीं मंजिल से गिरा, मौके पर हुई मौत