फतेहाबाद

रेप का बदला रेप! पुलिस जुटी मामले की जांच में

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टूकलां थाना क्षेत्र में पिस्तोल की नोक पर रेप किए जाने की घटना के बाद इस केस की पीड़िता के पति पर भी रेप का आरोप लगाते हुए एक महिला ने भट्टूकलां थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप लगाने वाली महिला पहले आरोपी की पत्नी है। भट्टूकलां थाना पुलिस ने पिस्तोल की नोक पर रेप केस की पीड़िता के पति के खिलाफ रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पिस्तोल की नोक पर रेप की घटना के अलावा भट्टूकलां थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें सतपाल नाम के शख्स पर ढाणी में घुसकर महिला से रेप करने का ईल्जाम है। सतपाल पहले दर्ज मामले में पीड़िता का पति है।
डीएसपी ने बताया कि भट्टूकलां थाना पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पहले पिस्तोल की नोक पर रेप का केस दर्ज होने और फिर पिस्तोल की नोक पर रेप करने वाले आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की पत्नी द्वारा क्रॉस केस के रूप में रेप का केस दर्ज करवाने के बाद यह मामला रेप के बदले रेप किए जाने की वारदात मालूम पड़ रही है। डीएसपी का कहना है कि भट्टूकलां थाना में दर्ज केस की भी पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।
बता दें, दोनों पक्ष एक ही परिवार से है। पहले रेप वारदात में देवर भाभी का रिश्ता है तो दूसरे में जेठ और छोटे भाई की पत्नी का रिश्ता है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अलग—अलग सड़क हादसे में दो की मौत

VIDEO सावधान! फतेहाबाद में मीठी बातें दे रही “कड़वी यादें”

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरपंच पर जानलेवा हमला, गंभीरावस्था में हिसार रैफर