फतेहाबाद

पुलिसकर्मियों पर अवैध हिरासत में लेकर मारपिटाई करने का आरोप

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर अवैध हिरासत में लेकर बुरी तरह पीटाई करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से उसके एक कान का पर्दा फट गया, इसके चलते उसे कम सुनाई देने लगा है।
नकटा गांव कुलवंत का आरोप है कि वह रतिया क्षेत्र के नागपुर से अपनी पत्नी को दवाई दिलाकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार 5/6 पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवा लिया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस ने उस पर नशा का धंधा करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे रतिया ले गए और अवैध हिरासत में रखकर उसे बुरी तरह पीटा। नशा तस्करी की हां भरवाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसके बाल नौंचे और कान पर जोरदार थप्पड़ मारे। इसके चलते उसके कान का पर्दा फट गया।
कुलवंत का आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उससे 25 हजार रुपए की मांग की। ये रकम उसने अपने चाचा से उधार लेकर पुलिसकर्मियों को दी तो उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि वह पुलिसकर्मियों की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी कर चुका है लेकिन इसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं पुलिस अधिक्षक का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। वे इस मामले की जांच करवायेंगे। जो भी दोषी होगा—उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फतेहबाद शहर में मिला कोरोना पॉजिटिव

सड़क हादसे में इंस्पेक्टर छोक्कर की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

बड़ा खुलासा : अवैध अहातों में मतदाताओं को पिलाई जा रही है शराब