आदमपुर (अग्रवाल)
प्रदेश के पांच नगर निगमों के चुनाव में भाजपा को मिली जीत से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्वच्छ छवि, ईमानदार व पारदर्शिता की जनता ने मोहर लगा दी है। यह बात आज प्रधाममंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना के हिसार के जिला प्रभारी पवन जैन ने हुडा पार्क स्थित अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। मार्केट कमेटी चेयरमैन सुखबीर डूडी व निगरानी समिति के अध्यक्ष मनीष ऐलावादी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जशन लड्डू बांटकर व पटाखे बजाकर मनाया।
जैन ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया था कि किसी भी तरह भाजपा को चुनावों में परास्त किया जाए मगर फिर भी प्रदेश की जनता ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष के बहकावे में ना आए क्योंकि प्रदेश की जनता के हित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों सुरक्षित है।
जिला भाजपा नेता ने कहा कि इन चुनावों में मिली भारी जीत से सिद्ध हो गया है कि प्रदेश की जनता आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाएगी। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चैयरमैन सुखबीर डूडी, निगरानी कमैटी के चेयरमैन मनीष एलवादी, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, वासुदेव गोयल, राजेन्द्र भारती, अरविंद सुथार, मुकेश भाना, मुकेश सुथार, आंनद डूडी, संजय बंसल, सतबीर गोयल, सुनील, मुकेश गोयल, सूंदर शर्मा, सहदेव सुथार, बंटी, रवि, सुरेंद्र भादू, साधुराम, सुरेश लूना, पवन जांगड़ा, बलबीर चिकनवास,विस्तारक कर्मवीर गुज्जर, सुनील छम्पा, विनोद, नरेश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।