अग्रोहा,
विश्व पर्यावरण दिवस व संत कबीर दास जयंती के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संगठन की ओर से गौपुत्र सम्पत सिंह की याद में गांव सिवानी बोलान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राजबीर सिहाग थे जबकि हरयाणा राज्य गौशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर आर्य रहे व गौपुत्र प्रमोद श्योकंद रहे विशिष्ट अतिथि थे।
सरपंच राजबीर सिहाग ने कहा की रक्तदान करना श्रेष्ठ कार्य है और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना चाहिए। युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित ने बताया कि गांव के सरपंच ने पहली बार और सबसे पहले रक्तदान करके युवाओं के लिए अच्छा उदाहरण दिया। रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वेदामृता संस्था बरवाला, रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा, पतंजलि योग समिति अग्रोहा, गौपुत्र सेना अग्रोहा तथा ओ३म् लाईब्रेरी का विशेष सहयोग रहा। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से डॉक्टर रिचा नैन, मनिता, नदिशा, विनोद कुमार, मंजीत, मोहित, नरेश की टीम रक्त लेने आई।
इस अवसर पर डॉ. सुरेश, सहीराम, अमनदीप, गुड्डू, सोनू, रिंकू, नरेश, अमित, मोनू, दन्नी, प्रदीप मुंढाड़ा, चिराग खान, दीप, राजबीर, जोगेन्द्र, परमजीत जाखड़, साहिल चाहर, विक्की जाखड़, अजय गोदारा, सोनू चोपड़ा, मनदीप, विपिन, मोहित मदान, सुरेश चंदेला सहित अन्य मौजूद रहे।