फतेहाबाद

स्वाइन फलू से महिला की मौत, जांच में हुई पुष्टि—आईएमए की बुलाई गई बैठक

टोहाना (नवल सिंह)
रेलवे रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाली महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। महिला की मौत हिसार के एक निजी अस्पताल में हुई थी। करीब 1 माह बाद रोहतक पीजीआई से आई रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण स्वाइन फ्लु बताया गया है।

स्वाइन फ्लु की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए। विभाग ने कर्मचारियों को जरूरी निर्देश जारी कर इसकी रोकथाम के उपाय करने का निर्देश दिया है। विभाग ने जनता को जागरूक करने का अभियान भी आरंभ कर दिया है।

बता दें, रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली करीब 47 वर्षीय महिला को बुखार व खांसी की शिकायत हुई। स्थानीय उपचार से राहत न मिलने पर उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद विभाग द्वारा उसके सैंपल लेकर उसे रोहतक पीजीआई भेज दिया गया था। इसकी रिपोर्ट में महिला की मौत स्वाइन फलू से होना पाया गया है।

एसएमओ डा.सतीश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कॉलोनी का सर्वे करवा कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार अभी कोई और मरीज इस संबध में नहीं पाया गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एसडीएम सुरेंद्र सिंह बैनीवाल ने किया रतिया उपमंडल के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

पार्सल से भेजा बम! पुलिस ने बुलाया बम निरोधक दस्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

सफाई कर्मचारी हुए उग्र, चैयरमेन दर्शन नागपाल व उनके समर्थक से की धक्का—मुक्की