फतेहाबाद

महिला एवं बाल विकास विभाग ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित की सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता

रतिया,
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सर्कल स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही 30 महिलाओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर गांव कलोठा की पींकी रानी, दूसरे स्थान पर मैहमड़ा की अमनदीप कौर, तीसरे स्थान पर वार्ड नंबर 8 से पूजा रानी रहीं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी लता मैहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेस्ट मदर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 4 हजार, दूसरे स्थान के लिए 3 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सर्वोत्तम माता को 2 हजार रुपये ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे। ईनामी राशि विजेताओं के खाते में भेेजी जाएगी।
सीडीपीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में उपस्थित माताओं को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छोटे बच्चों की बेेहतर देखभाल और पोष्टिïक आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माताओं से कहा कि छोटे बच्चों को पोष्टिïक एवं संतुलित आहार व समय पर टीकाकरण होने से बच्चे स्वस्थ्य रहते हैं और कई बिमारियों से भी बचाव होता है। विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक माता के पास महत्वपूर्ण जानकारी पंहुचें। कार्यक्रम में सुपरवाइजर मिशु चिलाना, हरदीप कौर, सोनू, डॉ. शिल्पा गर्ग, सुमन, समेस्ठा सहित आंगनबाड़ी वर्कर व माताएं उपस्थित रही।

Related posts

नशेड़ियों ने किया पुलिसकर्मियों पर हमला, 2 गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की महामहिम ने, कबीर महाकुंभ के आयोजकों को दी बधाई

नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk