हिसार,
गौपुत्र सेना की टीम ने कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद अलसुबह हिसार बाईपास पर 26 गौवंश से ठूंस-ठूंसकर भरा कंटेनर पकड़ा है। पीछा करने के दौरान गौतस्कारों ने गौपुत्र सेना की गाड़ी को टक्कर भी मारी लेकिन इसके बावजूद गौपुत्र सेना की टीम निड़रता से उनका पीछा करती रही और हिसार बाईपास फोर्ड एजेंसी के पास गौतस्करों को काबू करके ही दम लिया। कंटनेर में मौजूद 5 गौतस्कारों को भी काबू कर सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है जबकि कंटेनर में मिले 26 गौवंश को हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला में पहुंचाया गया है। गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र संपत सिंह की ओर से हिसार सदर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत देकर कंटेनर मालिक व गौवंश के साथ पकड़े गए गौ तस्करों के खिलाफ सख्त काननी कार्यवाही की मांग की गई है।
जानकारी देते हुए गौपुत्र सेना के मीडिया प्रभारी ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि गौपुत्र सेना को 27 दिसंबर की देर रात्रि सूचना मिली कि रतिया की तरफ से एक कंटेनर नंबर एमपी 07 एचबी 1761 गौवंश को उत्तर प्रदेश की ओर वध के लिए ले जा रहा है। सूचना पाकर गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत सिंह ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देकर उनका सहयोग लिया तथा टीमें बनाकर कंटेनर को पकडऩे के लिए कार्यवाही शुरू की। गौपुत्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद, जींद जिला अध्यक्ष गौपुत्र राकेश, बबलू, सर्वेश, कर्नल, हांसी से अनिल आर्य, बिजेंदर, भीम, दीपांशु, विक्रम, नरवाना से शीलू, फौजी, रवि, नवनीत, मनजीत, सोनू, सनोज व हिसार की टीम गौपुत्र अनिल, प्रदीप रंगा व रोहताश बाबा की टीम ने मिलकर हिसार बाईपास फोर्ड एजेंसी के पास गौतस्करों सहित कंटेनर को काबू कर लिया। इससे पहले पीछा करने के दौरान गौतस्करों ने गौपुत्र सेना नरवाना टीम की गाड़ी को टक्कर मारकर हताहत करने व ड़राने की भी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद गौपुत्रों ने हिम्मत नहीं हारी और बिना डरे कंटेनर का पीछा करते रहे।
तलाशी के दौरान कंटेनर से ठूंस-ठूंसकर भरे गए 26 गौवंश को बरामद किया गया। गाड़ी में गौवंश के साथ-साथ पांच तस्करों को भी काबू करके सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। गौपुत्र संपत सिंह ने पुलिस से मांग की है कि गौ तस्करों पर गौवंश एवं संवर्धन एक्ट 2015 के तहत कार्यवाही की जाए।